छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में विकास का सीएम बघेल ने कौन सा फॉर्मूला दिया ? - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा जारी है. फिलहाल वे बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर में सीएम ग्रामीणों से संपर्क और संवाद कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. गुरुवार को सीएम बीजापुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बीजापुर को कई सौगातें दी.

CM Bhupesh Baghel visit to Bijapur
सीएम भूपेश बघेल का बीजापुर दौरा

By

Published : May 19, 2022, 4:55 PM IST

Updated : May 19, 2022, 11:31 PM IST

बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे (Bhupesh Baghel on Bastar tour) पर हैं. उन्होंने बीजापुर के कुटरू पहुंच कर सबसे पहले माता गुड़ी का दर्शन किया. कुटरू में माता गुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने 1.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 28 देवगुड़ियों का लोकार्पण और 3.21 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 35 देवगुड़ियों का भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज परिवार शाह परिवार से मिले. आदिवासी लोक नृत्य के साथ सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया गया.

छोटी-छोटी खुशियां: मुख्यमंत्री भूपेश कुटरू में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे. यहां ग्रामीण मासाराम जी ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक साफा और कटोक से अपने मुखिया का सम्मान किया. सीएम ने भी मासाराम जी को पास बुलाकर गले से लगा लिया.

बीजापुर में सीएम की जनचौपाल

घोषणा ऑन द स्पॉट: कुटरू में एक ग्रामीण ने कहा हमारे यहां एक भी अंग्रेजी माध्यम का स्कूल नहीं है. मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के आदेश दे दिए. वहीं एक युवक की मांग पर मुख्यमंत्री ने तत्काल खेल मैदान बनाने की घोषणा भी की.

भेंट मुलाकात में सीएम बघेल

ये भी पढ़ें:सुकमा में सरेंडर कर चुके नक्सली से सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ?

बच्चे का गाना सुन भावुक हुए सीएम भूपेश: बीजापुर नक्सलवाद का गढ़ रहा है. अब नन्हें-मुन्ने बच्चे देशभक्ति के तराने गा रहे हैं. जब नन्हें युवान ने 'तेरी मिट्टी में मिल जाऊं' सुनाया तो मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए. नवा छत्तीसगढ़, नई पीढ़ी और नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए सपनों की नई खेप लेकर आया है.

सीएम ने बीजापुर के लोगों से की बात

सीएम ने पूर्व सांसद दृगपाल शाह के परिजनों से मुलाकात की: सीएम भूपेश बघेल ने कुटरु में पूर्व सांसद स्वर्गीय दृगपाल शाह के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने शाह परिवार की नई पीढ़ी में बेटियों की तारीफ की है. परिवार की एक बेटी उद्यमशील है, जो खेती करती है एक एयर होस्टेस और एक कॉलेज में है. दृगपाल शाह किसी समय पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ रहे हैं. सीएम ने उनके परिवार वालों से दृगपाल शाह के बारे में बात की.

सीएम ने महिला कमांडो के साथ ली सेल्फी:आवापल्ली में सीएम बघेल ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के साथ लंच किया. उसके बाद यहां तैनात महिला कमांडोज के साथ CM ने सेल्फी ली. मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर जवान बेहद खुश नजर आए

महिला कमांडों के साथ सेल्फी लेते सीएम
अधिकारियों से बात करते सीएम

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण, 18 मई से बस्तर का दौरा करेंगे बघेल

सीएम ने बीजापुर को दी कई बड़ी सौगातें

  1. कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का ऐलान
  2. ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान निर्माण की घोषणा
  3. कुटरू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने का ऐलान
  4. बेदरे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
  5. कुटरू में सहकारी बैंक बनाए जाने का ऐलान
  6. कुटरू में हाईस्कूल के नए भवन के निर्माण की स्वीकृति
  7. जैवारम प्राथमिक स्कूल का मिडिल स्कूल में उन्नयन
  8. कुटरू में शासकीय महाविद्यालय की घोषणा
  9. फरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात
  10. कुटरू में मिनी स्टेडियम की घोषणा

सीएम बघेल ने ऋणमाफी योजना का फीडबैक लिया: सीएम ने बघेल ने कुटरु की जनता से पूछा कि उन्हें ऋण माफी का लाभ हुआ है कि नहीं. किसानों ने बताया कि उनका 20 हजार से 2 लाख तक कर्जा माफ हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें भी 7 हजार रुपया दिया जा रहा है. हमारी सरकार बैगा गुनिया, गायता, पेरमा, मांझी को भी 7 हजार दे रही है. सीएम ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि 21 मई को भी किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा आएगा.

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम

किसान अफजल खान ने सुनाई कर्जमुक्ति की कहानी: अपनी योजनाओं का फीड-बैक लेने राज्य के दौरे पर निकले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभाओं में आम लोगों की तरह-तरह की कहानियां सामने आ रही हैं. इनमें कुछ कहानियां ओठों पर मुस्कुराहट ला देती हैं, तो कुछ आंखें नम कर देने वाली भी होती हैं. बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के सुदूर कस्बे आवापल्ली में आए एक किसान ने जब अपनी विवशता की कहानी सुनाई तो एक बार के लिए हर कोई सन्न रह गया. उस किसान ने रुंधे गले से कहा एक समय था जब मैं कर्ज के कारण आत्महत्या करने की सोच रहा था, लेकिन आपने कर्ज-मुक्त कर मुझे उबार लिया. भोपालपट्टनम से आए किसान अफजल खान ने भेंट मुलाकात में कहा कि कर्ज से मुक्ति मिलने के बाद आज मैं दूसरी फसल ले पा रहा हूं, अन्यथा मैंने आत्महत्या के बारे में सोच लिया था. अफजल पर करीब 8 लाख रुपये से ज्यादा का लोन था. अफजल ने तलपेरू नदी पर बांध बनाने की गुजारिश सीएम से की.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर में सी मार्ट का उद्घाटन किया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बीजापुर जिला मुख्यालय में 47 लाख 96 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित सी-मार्ट का लोकापर्ण किया. सी-मार्ट के नाम से संचालित सुपर मार्केट में स्थानीय उत्पाद के अलावा दैनिक उपयोगी वस्तुओं का विक्रय बाजार से कम दामों में उपलब्ध होगा.

आवापल्ली भी गए सीएम बघेल: सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर के आवापल्ली के मांझीपारा का दौरा किया. उन्होंने यहां देवगुड़ी परिसर में बीजापुर जिले की 2 विकासखण्ड आवापल्ली और भोपालपट्टनम की 40 देवगुड़ियां आम नागरिकों को समर्पित की. आदिवासियों के आस्था के केन्द्र को संरक्षित करने देवगुड़ियों का जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

पूजा पाठ में शामिल हुए सीएम
Last Updated : May 19, 2022, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details