बीजापुर:धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि आरक्षक मानसिक तवान से गुजर रहा था. पुलिस ने आरक्षक के शव को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जहां से शव मिलने पर आरक्षक के गृहग्राम भेजा जाएगा.
थाना परिसर में की आत्महत्या
घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि जवान विनोद पोर्ते, कोरबा जिले के सिरसा गांव का निवासी है. शनिवार दोपहर 12 बजे उसने ड्यूटी के बाद थाना परिसर के अंदर ही अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
पहले भी हो चुकी घटना
इसके पहले भी बीजापुर जिले में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इस तरह की घटनाएं बीजापुर जिले में कई बार हो चुकी हैं.