बीजापुर: नैमेड थाना क्षेत्र में सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स) कैंप में तैनात एक आरक्षक ने अपने ही दो साथियों को गोली मार दी है. जिसमें दोनों ही आरक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई है. वारदात के बाद आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कॉन्स्टेबल ने 2 साथी आरक्षकों को मारी गोली, मौत बीजापुर के एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है. वारदात के जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी आरक्षक से पूछताछ की जा रही है. मृतक आरक्षकों का नाम संजय कुमार भास्कर और सुरेन्द्र कुमार साहू है. वहीं आरोपी का नाम संजय निषाद बताया जा रहा है.
आपसी विवाद में मारी गोली
बताया जा रहा है कि आरक्षण ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही दो साथी आरक्षकों पर गोली चला दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई है. तीनों आरक्षक नैमेड थाना क्षेत्र में सीएएफ कैंप में तैनात थे. आरोपी आरक्षक ने कैंप के बैरक में ही अपने साथियों पर इंसास एलएमजी रायफल से गोलियां चलाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दोनों आरक्षकों पर सात राउंड गोलियां चलाई है.
काफी दिनों से चल रहा था विवाद
सभी जवान मिंगाछल में सीएएफ कैम्प में पदस्थ थे. बताया जा रहा है कि तीनों जवानों के बीच बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. आज तीनों के बीच उसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक आरक्षक ने वारदात को अंजाम दे दिया. मृतक आरक्षक संजय कुमार भास्कर कवर्धा के पेंडरी खुई और सुरेन्द्र कुमार साहू जांजगीर चांपा जिले के लोहसी गांव का रहने वाला था. आरोपी आरक्षक संजय निषाद कवर्धा के सहसपुर का रहने वाला है.