छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhairamgarh urban body election 2021: भाजपा का चुनाव प्रचार करने वाले शिक्षक की कांग्रेसियों ने की शिकायत - भैरमगढ़ शिक्षक शिकायत

बीजापुर नगरीय निकाय चुनाव 2021(Urban Body Elections 2021 bijapur) में बंडलापाल माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक शिव समरथ (Shiv Samarth headmaster of Bandlapal Secondary School) के द्वारा भाजपा का प्रचार (BJP Propaganda) किया जा रहा है. जिसकी शिकायत कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है.

Bijapur Congress Committee
बीजापुर कांग्रेस कमेटी

By

Published : Nov 30, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 4:44 PM IST

बीजापुर:बीजापुर में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (bijapur Urban Body Elections 2021 ) का बिगुल बज चुका है. दिसंबर महीने में भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगरीय निकाय का चुनाव (Bhairamgarh and Bhopalpatnam urban body elections) होना है. जिसके के लिए आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो चुकी है. भैरमगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021(bhairamgarh urban body election) में बंडलापाल माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक शिव समरथ (Shiv Samarth, headmaster of Bandlapal Secondary School) के द्वारा भाजपा का प्रचार (BJP Propaganda) किया जा रहा है. जिसकी लिखित शिकायत बीजापुर कांग्रेस कमेटी ( Bijapur Congress Committee) ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है.

यह भी पढ़ें:चर्चित टेंडर घोटाला: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अधिकारियों के खिलाफ जारी किया नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

कांग्रेसियों ने की शिकायत

शिकायत में कांग्रेसियों ने कहा है कि शिव समरथ एक शासकीय कर्मचारी हैं. उनके द्वारा भाजपा का प्रचार किया जा रहा है. इस कारण शिव समरथ को जिले के अन्य विकासखंड में तबादला किया जाए. नगरीय निकाय चुनाव के आते ही बीजापुर में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया.

बीजापुर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने विधायक प्रतिनिधि प्रवीण डोंगरे, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान और रजिया बेगम मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 30, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details