छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान पर सियासी घमासान जारी, कांग्रेस ने किसानों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - dissatisfaction among Congress office-bearers

धान का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

किसानों के साथ कांग्रेस विधायक मोहन मंडावी का प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 7:11 AM IST

बीजापुर: धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने इस मुद्दे पर किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की. विक्रम मंडावी ने किसानों के साथ मिलकर इस मामले में 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. केंद्र ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने से मना कर दिया है जिससे कांग्रेसियों में खासी नाराजगी है.

कांग्रेस ने किसानों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके अलावा भोपालपटनम, मद्देड, आवापल्ली, भैरमगढ़, गंगापुर, समेत कई गांव के किसान भी रैली शामिल हुए. कांग्रेस नें मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें : बस्तर का चावल नहीं, तो यहां की गिट्टी भी नहीं : दीपक बैज
क्या है कांग्रेस की मुख्य मांगें

  • प्रदेश के किसानों का धान समर्थन मूल्य 25सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाए तथा सेंट्रल पूल में 22 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीदी की जाए.
  • 1990 करोड़ की फूड सब्सिडी और जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए.
  • मनरेगा के तहत प्रदेश में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की लंबित मजदूरी लगभग 300 करोड़ रुपए तत्काल आवंटित किए जांए
  • किसानों की सम्मान निधि, वन भूमि अधिकार पट्टा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशि तत्काल मुहैया कराई जाए.
  • पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति पर लगाई गई रोक तत्काल हटाई जाए.
Last Updated : Nov 12, 2019, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details