बीजापुर: जिले के अंतिम छोर धुर नक्सल प्रभावित भोपालपटनम विकासखंड के बारेगुड़ा से ग्राम पंचायत गुल्लापेंटा के आश्रित गांव उल्लूर तक गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाया.
नक्सल प्रभावित इलाके में कांग्रेसी नेताओं ने निकली पदयात्रा - कांग्रेस पार्टी
कांग्रेसियों ने गांधीजी के विचारों को और उनके जीवन में घटित घटनाओं को ग्रामीणों के सामने रखा, जिससे गांधीजी की विचारधाराओं की ओर लोग को आकर्षित हों.
नक्सल प्रभावित इलाके में कांग्रेसी नेताओं ने निकला पदयात्रा
लोगों ने गांधी जी के विचारों को और उनके जीवन में घटित घटनाओं को ग्रामीणों के सामने रखा, जिससे गांधी जी की विचारधाराओं की ओर लोगों को आकर्षित किया.
हर्षोल्लास से मनाई गई 150वीं जयंती
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय के अनुसार गांधीजी की 150वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की ओर से गांव-गांव तक गांधीजी के विचारों को पहुंचाया गया.