बीजापुर: जनपद पंचायत चुनाव में जिले के चारों ब्लॉक कांग्रेसमय हो गया है. जिले से सभी ब्लॉकों में कांग्रेस ने जीत का पचरम लहराते हुए अध्यक्ष पद को अपने नाम किया है. जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली (उसूर) और बीजापुर ब्लॉक में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. यहां सभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा किया है.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम
बीजापुर राधिका तेलम, अध्यक्ष - सोनू पोटाम, उपाध्यक्ष