छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेसमय हुआ बीजापुर, सभी ब्लॉक में कांग्रेस का कब्जा - panchayat election

बीजापुर के सभी ब्लॉकों में कांग्रेस ने जीत का पचरम लहराते हुए अध्यक्ष पद को अपने नाम किया है. जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली (उसूर) और बीजापुर ब्लॉक में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.

Congress clean sweep in bijapur
Congress clean sweep in bijapur

By

Published : Feb 13, 2020, 7:35 PM IST

बीजापुर: जनपद पंचायत चुनाव में जिले के चारों ब्लॉक कांग्रेसमय हो गया है. जिले से सभी ब्लॉकों में कांग्रेस ने जीत का पचरम लहराते हुए अध्यक्ष पद को अपने नाम किया है. जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली (उसूर) और बीजापुर ब्लॉक में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. यहां सभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा किया है.

जीत के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम

बीजापुर राधिका तेलम, अध्यक्ष - सोनू पोटाम, उपाध्यक्ष

भोपालपट्टनम निर्मला मरपल्ली, अध्यक्ष - मिच्छा मुतैया, उपाध्यक्ष

भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, अध्यक्ष - सहदेव नेगी, उपाध्यक्ष

उसूर (आवापल्ली) अनिता तेलम, अध्यक्ष - श्रीनिवासन बीराबोइना, उपाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details