छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhairamgarh Nagar Panchayat 2021: कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की - Bhairamgarh Nagar Panchayat december 2021

बीजापुर नगरीय निकाय चुनावों (Urban Body Elections 2021) में नामांकन वापसी के अगले दिन से नेता मतदाता के घरों में दस्तक देने लगे हैं. इस दौरान प्रत्याशी लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

urban body elections 2021
मतदातों की चौखट पर पहुंच रहे माननीय

By

Published : Dec 8, 2021, 12:14 PM IST

बीजापुर: नगरीय निकाय चुनावों (Urban Body Elections 2021) में नामांकन वापसी के अगले दिन से नेता वोटरों के घरों में दस्तक देने लगे हैं. हाथ जोड़कर नेताओं का मतदाताओं से कांग्रेस अप्रत्यासी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. अपने खेत खलिहान और घरों में अभिवादन कर रहे हैं. इधर भैरमगढ़ नगर पंचायत (Bhairamgarh Nagar Panchayat 2021) में बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी (Bijapur MLA Vikram Mandavi) ने प्रचार की कमान संभाली है. जबकि भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व वन मंत्री के चेहरे पर मजबूती से डटी है.

मतदातों की चौखट पर पहुंच रहे माननीय

Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021: प्रियंका गांधी के संकल्प का छत्तीसगढ़ में दिखा असर

विधायक विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे के साथ कांग्रेसियों ने वार्ड 4 राधाकृष्ण वार्ड, वार्ड नंबर 5 मंगल पांडेय वार्ड, वार्ड नंबर 11 विश्वेश्वरैया वार्ड, 9 वार्ड नम्बर मां दंतेश्वरी वार्ड और 10 वार्ड गणेश मंदिर वार्ड में के वार्ड 12 में कांग्रेस के पार्षद प्रत्यासी महेंद्र शहानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए कांग्रेस की ओर से आज धुंआधार प्रचार प्रसार किया.

मतदातों की चौखट पर पहुंच रहे माननीय

त्रिकोणीय है मुकाबला

भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनावों में वार्ड 4 और वार्ड 15 से दो निर्दलीयों ने नामांकन वापिस लिया है. यहां भाजपा- कांग्रेस और जेसीसी(जे) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. जेसीसी(जे) के 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. जो भाजपा- कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details