नारायणपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को छोटेडोंगर पहुंचेंगे. यहां हैलीपेड में कांग्रेस पदाधिकारी और जिला अधिकारी सीएम भूपेश का स्वागत करेंगे. जिसके बाद देवगुड़ी दर्शन ,104 देवगुड़ियों एवं घोटूल का भूमि पूजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीएम भूपेश हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीएम भूपेश पीडीएस दुकान में जाकर वहां राशन वितरण का जायजा लेंगे. चौपाल में जनता से भेंट मुलाकात के साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी भी सीएम भूपेश जनता से लेंगे.
छोटेडोंगर में कैसी है व्यवस्था : सीएम भूपेश छोटेडोंगर में जनचौपाल करेंगे. जहां पर कांग्रेस के प्रतिनिधि सीएम भूपेश से मुलाकात करके शासकीय योजनाओं के बारे में बताएंगे. वहीं सीएम भूपेश गांव के बीच लगे चौपाल में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इस जनचौपाल के बाद सीएम भूपेश मर्दापाल के लिए रवाना होंगे.