बीजापुर : छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर (CM Bhupesh Baghel visit to Bastar) हैं.इस दौरान उन्होंने नक्सलियों से वार्ता की पेशकश को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि ''नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है. नक्सली पहले भारतीय संविधान पर विश्वास करें, मैं उनसे बात करने सुकमा आ जाऊंगा या वो जहां कहें मैं वहां चल दूंगा. मैं हिदुस्तान में हूं. संघी गणराज्य होने के नाते मैं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं.''
जानिए सीएम भूपेश ने नक्सलियों को क्या दिया है ऑफर ?
सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों से बात करने को लेकर बड़ा बयान दिया (Know what CM Bhupesh has offered to Naxalites ) है. सीएम भूपेश ने कहा कि वो नक्सलियों से बात करने को तैयार हैं.
सीएम भूपेश का ऑफर : सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों से संवाद स्थापित करने को लेकर कहा कि '' नक्सलियों के लिए हमेश से वार्ता के द्वार खुले हैं, बशर्ते उन्हें भारत के संविधान पर भरोसा करना होगा. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में हालात बदले हैं. पूर्व में जो भय और आतंक का माहौल था, वो खत्म हुआ है. जल, जंगल और जमीन की मांग पर सरकार काम कर रही है. वनांचल में रहने वाले आदिवासियों के लिए सरकार जंगल का अधिकार दे रही है. फारेस्ट राइट के तहत जमीन का पट्टा देने की व्यवस्था की (CM Bhupesh Baghel offer to Naxalites) गई.''
सीएम ने कहां किया ऐलान : सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बीजापुर के संवेदनशील जगह कुटरु में पहुंचे. हेलीपैड स्थल में विधायक विक्रम मंडावी, पंचायत प्रतिनिधियों और कांग्रेसियों ने स्वागत किया. इसके बाद आदिवासी लोक नृत्य दल ने सीएम भूपेश का स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे माता गुडी पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री कुटरू जमींदार और पूर्व सांसद स्व. दृगपाल शाह, पूर्व विधायक स्व. शिशुपाल शाह और पूर्व विधायक प्रतिभा शाह के निवास में मुलाकात करने पहुंचे.