बीजापुर : जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. जिला मुख्यालय समेत भोपालपटनम, उसूर,भैरमगढ़ विकासखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की जान हमेशा खतरे में रहती है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है.
जर्जर भवन में संचालित हो रहे कई आंगनबाड़ी केंद्र, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर भवन
प्रशासन की लापवाही की वजह से नौनिहालों की जान खतरें में है, दरअसल जिले में करीब 10 से 12 आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत जर्जर है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
भोपालपटनम के लिंगापुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर भवन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे किस हद तक सुरक्षित है. तारलागुड़ा मार्ग में भद्रकाली समेत कई केंद्रों का हाल इसी तरह है. वहीं उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा, पुजारीकांकेर समेत करीब 10 से 12 भवन की स्थिति दयनीय है.
पढ़ें : रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा
इस जर्जर भवन की शिकायत संचालकों ने कई बार अधिकारियों से की है. बावजूद इसके अधिकारी इस सवाल से पल्ला झाड़ रहे हैं. और केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कह रहे हैं. लेकिन इस मामले पर किसी भी तरह की कोई गंभीरता प्रशासन नहीं दिखा रहा है.