रायपुर: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को बीजापुर में तेज बारिश की संभावना जताई है. बीजापुर समेत भोपालपट्टनम, भैरमगढ़ और उसूर में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश बीजापुर में पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इन दिनों बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं तेज बारिश से मद्देड हाई स्कूल जलमग्न हो गया है. कई रास्तों पर आवागवन थम गया है. यह पूरा इलाका एक टापू में तब्दील हो गया है, जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं बुधवार को भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
भारी बारिश को देखते हुए बचाव कार्य के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं. बारिश के कारण 15 अगस्त को जिले के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. इस दौरान बचाव दल ने 260 जवानों और ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला था.
भोपालपट्नम में 145.6 मि.मी., बीजापुर में 141 मि.मी., भैरमगढ़ में 110 मि.मी. और उसूर 102.3 मि.मी. बारिश 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड की गई है. मूसलाधार बारिश से किसान भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बारिश से प्रभावित जिले और क्षेत्र
- बिसालपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन
- कवर्धा में लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी.
- बेमेतरा में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर. घरों तक घुसा पानी.
- मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर. घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे.
- सूरजपुर के प्रतापपुर में उफान पर महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी.
- नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से ढहा मकान, एक किसान की मौत.
- रायपुर में लगातार बारिश से खारुन नदी उफान पर, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी.
- बलौदाबाजार के कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी.
- कोरबा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए बांगो बांध के 5 गेट.
- बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप.
- मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी
- कवर्धा में उफान पर सकरी नदी. पुल के ऊपर से बह रहा पानी. हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन.