छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन, 14 सूत्रीय मांग को CM के नाम ज्ञापन - bijapur news

छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ वादा निभाओ के नारे लगाए. तसीलदार को 14 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

chhattisgarh-employees-union-took-out-rally-against-government-in-bijapur
सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 12, 2020, 5:45 AM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ वादा निभाओ के नारे लगाए. तसीलदार को 14 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मुख्य मार्ग गायत्री मंदिर के सामने मंच तैयार कर धरना दिया. मुख्य मार्ग में रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था. कर्मचारी और अधिकारियों की मांगों को हम गंभीरता से लेंगे, लेकिन आज तक पूर्ण नहीं हुआ. सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी, तो हम राजधानी में भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
  • लिपिक वर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण, शिक्षक और स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत करने की मांग की.
  • छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत और जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत कुल 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता.
  • छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर चार किस्त का भुगतान.
  • सभी विभागों में लंबित सन्वर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति समय मान और तृतीय समय मान वेतनमान का लाभ.
  • सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति शिक्षकों को तृतीय समय मान वेतन मान स्वीकृति.
  • शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवार को 50 लाख अनुग्रह राशि
  • प्रदेश के पटवारियों को पदोन्नति और लैपटॉप के साथ उनके कार्यालय में कंप्यूटर की समस्त सुविधा देने की मांग
  • अनुग्रह राशि को गुणवत्ता की मांग

इसी के साथ अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लाक के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. रैली और धरने में पुलिस की भी सुरक्षा तगड़ी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details