बीजापुर:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांवों के बाहर कोविड जांच के लिए चेकपोस्ट बनाए गए हैं. बीजापुर जिले की सीमा तेलंगाना राज्य से लगती है. उसूर ब्लॉक के पामेड़ के तोंगगुड़ा, टेकलेर और यमपुर में सीमा सील कर दी गई है.
पंचायत सचिव कोप्पल श्रीनिवास, रोजगार सहायक तिप्पनपल्ली गोवर्धन, कोत्तापल्ली और कस्तूपाड़ पंचायत सचिव अंबालिका ठाकुर, रोजगार सहायत राधिका झाड़ी की ड्यूटी लगाई गई है. पंचायत पदाधिकारी ग्रामीणों की मदद से बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे. उसूर जनपद पंचायत सीईओ एसबी गौतम ने परिपत्र जार कर संबंधितों को कार्रवाई करने की बात कही है. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन, साबुन से हाथों की धुलाई करने सहित घर में सुरक्षित रहने की समझाईश ग्रामीणों को दिए जा रहे हैं.