छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में तेलंगाना से लगे गांव में बने चेकपोस्ट - Corona in Bijapur

बीजापुर के तेलंगाना की सीमा से लगे गांव में चेकपोस्ट बनाए गए. चेकपोस्ट के जरिए बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी.

Checkpost made in village connected to Telangana border in Bijapur
गांव में बनाया गया चेकपोस्ट

By

Published : Apr 25, 2021, 12:35 PM IST

बीजापुर:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांवों के बाहर कोविड जांच के लिए चेकपोस्ट बनाए गए हैं. बीजापुर जिले की सीमा तेलंगाना राज्य से लगती है. उसूर ब्लॉक के पामेड़ के तोंगगुड़ा, टेकलेर और यमपुर में सीमा सील कर दी गई है.

पंचायत सचिव कोप्पल श्रीनिवास, रोजगार सहायक तिप्पनपल्ली गोवर्धन, कोत्तापल्ली और कस्तूपाड़ पंचायत सचिव अंबालिका ठाकुर, रोजगार सहायत राधिका झाड़ी की ड्यूटी लगाई गई है. पंचायत पदाधिकारी ग्रामीणों की मदद से बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे. उसूर जनपद पंचायत सीईओ एसबी गौतम ने परिपत्र जार कर संबंधितों को कार्रवाई करने की बात कही है. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन, साबुन से हाथों की धुलाई करने सहित घर में सुरक्षित रहने की समझाईश ग्रामीणों को दिए जा रहे हैं.

बीजापुर: जिले में बॉर्डर की निगरानी कर रहे ग्रामीण

बीजापुर में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

बीजापुर जिले में शनिवार को 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 230 हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 28 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बीजापुर जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है.

पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों की सलाह से होगा इलाज

कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव पाये गये लोगों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन/कोविड केयर सेंटर/डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में उपचार के लिए तत्काल भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 लक्षण वाले शख्स जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है उनका डॉक्टरों से सलाह के बाद उपचार कराने की निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details