बीजापुर : सीबीआई की अधिकारी सारिका जैन ने एडसमेटा कांड में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची. इस दौरान सारिका ने 17 मई 2013 को घटी घटना के संबंध में पीड़ित परिवारों से बातचीत की. इस दौरान मीडिया को उनसे दूर रखा गया.
बीजापुर : सीबीआई ने एडसमेटा कांड के पीड़ित परिवारों का लिया बयान - bijapur news
सीबीआई की अधिकारी सारिका जैन एडसमेटा कांड में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची.घटना के संबंध में पीड़ित परिवार को अगस्त में गंगालूर आने की बात कही. साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया गया.
जांच के पहुंचे सीबीआई अधिकारी
सीबीआई टीम के अधिकारी ने इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार को अगस्त में गंगालूर आने की बात कही. साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया गया. नोटिस में कहा गया कि जिनको बयान देना है, वह अगस्त माह में बंगलुरु पहुंचे या दिए गए नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.
क्या था मामला
- 17 मई 2013 को सर्चिंग के दौरान एडसमेटा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की कथित मुठभेड़ हुई थी. इसमें तीन नाबालिग समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. इसमें तब ग्रामीणों ने कहा था कि वे बीज पण्डुम को मनाने देवस्थल में जमा हुए थे, जबकि फोर्स का कहना कि यहां नक्सलियों ने पुलिस पर हमला किया था.
- इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, फिर याचिकाकर्ता डिग्री प्रसाद, हाईकोर्ट के वकील किशोर नारायण और आप नेत्री सोनी सोरी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी.