बीजापुर: जिले के तेंदूपत्ता हितग्राहियों की मांग पूरी होने के बाद उन्हें नकद भुगतान प्रारंभ हो गया है. हितग्राहियों को तेंदूपत्ता संग्रहण का नकद भुगतान किया जा रहा है.
बीजापुर वन विभाग के एसडीओपी एन आर नायडू ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजापुर के लघु वनोपज सरकारी समितियों ने 1 जुलाई को 5 समितियों से कुल 4 करोड़ 63 लाख 28 हजार 8 रुपए बैंको से आहरण कर तेंदूपत्ता हितग्राहियों को नकद भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
संग्राहकों को लगातार किया जा रहा नकद भुगतान
इन 5 समितियों में से 38 फड़ और करीब 4 हजार 536 संग्राहक है. वर्तमान में फड़ मुंशियों की ओर से तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगातार नकद भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य समिति भी राशि आहरण कर नकद भुगतान करने का कार्य शुरु कर रही है.
सड़कों पर उतर गए थे आदिवासी
बता दें, बीते 29 जून को जिला मुख्यालय में हजारों की तादाद में आदिवासी सड़कों पर उतरे थे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तेंदूपत्ता का भुगतान चेक के बजाय नकद करने की मांग कर रहे थे.
विधायक ने मुख्यमंत्री को कराया था समस्या से अवगत