बीजापुर: NH 63 पर मोदकपाल और बीजापुर के बीच तेज रफ्तार कार पड़े से टकरा गई, हादसे में एक शख्स की मौत हो गई , जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि घटना गुरूवार की सुबह की है. तेंलगाना के करीबनगर से ओडिशा जा रही एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई हादसे में घटनास्थल पर ही मोहम्मद सारीफ की मौत हो गई और 2 दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जख्मी रामचंद्रम और अब्दुल अफिज को 108 एंबुलेस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- कोरबा में सड़क हादसा, दो बाइकसवारों में से एक घायल एक की मौत
दो दिन पहले भी हुई घटना
बता दें कि घाटी और मोदकपाल के बीच आए दिन घटनाएं होती रहती हैं, दो दिन पहले भी दो बाइक बाइक आपस में टकराई थीं, हादसे में एक की मौत हुई थी, जबकी एक शख्स घायल हुआ था.