बीजापुर:उफनती नदी को पार करते समय जवानों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. DRG के जावानों से भरी बस नदी नदी में पलट गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित हैं. बीजापुर एसपी (SP) कमल लोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है.
हादसे में आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी जवानों को सकुशल बचा लिया गया. घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक डीआरजी जवान सोमवार को बस से एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. बारिश के चलते इस समय सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.