बीजापुर: नेशनल हाईवे एनएच 63 पर मद्देड़ के पास नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया है. नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए 20-20 किलो के विस्फोटक लगाये हुए थे, जिसको बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है. वहीं दो सौ मीटर लम्बा वायर भी नक्सलियों ने बिछा के रखा था.
बीजापुर: नक्सलियों के मंसूबे को बीडीएस की टीम ने किया नाकाम - bomb diffused
नक्सलियों ने एनएच 63 पर मद्देड़ के पास 20-20 किलो का बम प्लांट किया था,जिसको बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है.
नक्सलियों के मंसूबे नाकाम
बता दें कि इस जगह पर नक्सलियों ने कुछ साल पहले पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ाया था.
जवानों के मुश्तैदी से एक बड़ी घटना होने से टली है. फिलहाल पुलिस ने इन इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. वहीं इन घटनाओं को देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.
Last Updated : Jun 24, 2019, 10:01 PM IST