छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: बेचापाल सड़क से 100 मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट - नक्सली बीजापुर

बीजापुर के बेचापाल सड़क से 100 मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने बम प्लांट किया था, लेकिन सुअर का पैर स्वीच पर पड़ने से ये ब्लास्ट हुआ है. सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं. मौके से 50 किलो का स्पाइक भी बरामद किया गया है.

Bomb blast in bijapur
बीजापुर में बम ब्लास्ट

By

Published : Jan 17, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 5:06 PM IST

बीजापुर: गंगालूर थाना के पुसनार-बेचापाल के बीच सड़क से 100 मीटर की दूरी पर बम ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है, किसी जंगली सुअर का पैर नक्सलियों के लगाए गए डायरेक्शन बम के प्रेशर स्विच पर पड़ने से हुआ है. नक्सलियों ने ये बम सड़क निर्माण के लिए लगे सुरक्षा बल के जवानों को टार्गेट कर लगाया गया था. मौके से जवानों ने 2 और बम बरामद किया है. इसी क्षेत्र में जिला बल, डीआरजी और सीएएफ के जवान सर्चिंग पर लगे थे. मौके से 50 किलो का स्पाइक भी बरामद किया गया है.

क्‍या है स्‍पाइक होल?

फोर्स को फंसाकर घायल करने के लिए नक्‍सली जंगल और रास्‍तों में बड़े गड्ढे खोदकर वहां लोहे की नुकीले रॉड, कांटे, कांच के टुकड़े और नुकीले पत्‍थर लगा देते हैं. गड्ढे को ऊपर से पत्‍ते और धूल से ढंक दिया जाता है. ऐसे गड्ढों पर सर्चिंग पर निकले जवान गिरकर घायल होते हैं. नुकीले सरिया, कांटे से कई बार बुरी तरह जख्‍मी होते हैं. कई बार इन स्‍पाइक होल्‍स में जानवर और मवेशी भी गिरकर जख्‍मी हो चुके हैं.

बरामद नुकीले रॉड

पढ़ें-नक्सली उत्पात: नक्सलियों ने काटी सड़क, वाहनों को किया आग के हवाले

सुअर ने बचाई जवानों की जान

पुलिस की दी जानकारी के अनुसार, थाना गंगालूर क्षेत्र के पुसनार-बेचापाल रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल, डीआरजी और पेद्दापारा कैंप से टीम रवाना हुई थी. इसी दौरान पुसनार मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर देवीपारा के पास पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने डायरेक्शन बम प्लांट किया था. प्रेशर स्वीच पर सुअर का पैर आने से ब्लास्ट हुआ. नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. लेकिन, वे सफल नहीं हुए.

Last Updated : Jan 17, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details