छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नदी से ग्रामीण का शव किया गया बरामद - नदी से ग्रामीण का शव बरामद

तीन दिन पहले नाव पलटने से बीजापुर (bijapur) के मरकापाल नदी (Markapal River) में ग्रामीण डूब गया था. जिसे लेकर गांव के ग्रामीण और परिजन काफी परेशान थे. इसकी सूचना भैरमगढ़ थाना और तहसीलदार को दी गई थी. आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया है.

dead body found from river in bijapur
इंद्रावती नदी

By

Published : Nov 10, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 12:55 PM IST

बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक (Bhairamgarh Block) के इंद्रावती (Indravati) की मरकापाल नदी में तीन दिन पहले एक डोंगिनुमा नाव पलटने से नदी में ग्रामीण डूब गया था. जिसको लेकर गांव के ग्रामीण और परिजन काफी परेशान थे. इसकी सूचना भैरमगढ़ थाना और तहसीलदार को दी गई. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने एक टीम बनाकर घटना स्थल पर कार्य किया.

मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती की मरकापाल नदी में डूबे शयाम यादव की लाश तीन दिन बाद कड़ी मशक्क़त के बाद नगर सेना की टीम ने डेढ किमी दूर खोज निकाला है. शव का पंचनामा कराया गया. जिसके बाद परिजनों को शव सौंपा गया. गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं क्षेत्रीय विधायक और बस्तर क्षेत्रीय प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडवी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और नदी पार करते समय सावधानी बरतने की बात कही और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार चार लाख रूपये का मुआवजा परिजनों दिया जाएगा.

इंद्रावती नदी में डूबे NMDC कर्मचारियों में से एक की डेडबॉडी रिकवर

कड़ी मशक्क्त के बाद शव बरामद

पुलिस के मुताबिक भैरमगढ़ के तहसीलदार जुगल किशोर के नेतृत्व में रेस्कयू चला गया था. घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर शव मिला था. इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी है. उस समय भी तीन ग्रामीणों की मौत हुई थी. नदी में डूबने के चलते इस पर कोई स्थाई समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है. शासन प्रशासन भी इस ओर कड़ी निगरानी रख रहा है. विधायक ने आगे कहा कि इस पर पुल बनाया जाएगा. जिससे ग्रामीणों की आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

Last Updated : Nov 10, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details