छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: ग्रामीणों ने मोमबत्ती के सहारे गुजारी रात, 200 से ज्यादा गांव में ब्लैकआउट - बिजापुर में बिजली की समस्या

बीजापुर के भोपालपट्टनम ब्लॉक में करीब 200 से ज्यादा गांव के लोग बिजली गुल होने की वजह से प्रभावित हुए हैं. पूरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में मोमबत्ती के सहारे रात गुजारनी पड़ी. वहीं बिजली विभाग अभी तक फॉल्ट का पता नहीं लगा पाया है.

blackout-in-more-than-200-villages
200 से ज्यादा गांव में ब्लैकआउट

By

Published : May 13, 2020, 11:31 PM IST

बीजापुर: भोपालपट्टनम ब्लॉक में करीब 200 से ज्यादा गांव में बिजली गुल होने की वजह से ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. पूरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में मोमबत्ती के सहारे रात गुजारनी पड़ी. वहीं लॉकडाउन की वजह से अंदरूनी इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

200 से ज्यादा गांव में ब्लैकआउट

भोपालपट्टनम ब्लॉक के मद्देड, गिलगिच्चा, कोंगुपल्ली, वंगापल्ली, चेरपल्ली, तारलगुड़ा समेत 200 गांव के लोग इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं. इन गांवों में बिजली गुल होना कोई नई बात नहीं है. कुछ समय के लिए लोग इस समस्या से दूर रहे, लेकिन भीषण गर्मी आते ही दोबारा ब्लैकआउट की स्थिती बनी हुई है. वहीं ग्रामीणों के काफी वक्त अंधेरे में गुजारने के बाद बिजली विभाग की पूरी टीम लाइन बनाने गई है, लेकिन अभी तक फॉल्ट का पता नहीं चल पाया है.

कुछ ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि गर्मी के दिनों में बिजली की काफी समस्या होती है. लोग अपने-अपने घरों में अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं. वहीं बिजली विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट नहीं रहता है.

रायपुर: कंप्लीट लॉकडाउन के वक्त भी काम कर रहा है बिजली विभाग

बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. तालाबंदी के दौरान पूरी सड़कें खाली हैं, सभी दुकानें बंद हैं, केवल जरूरी सेवाएं ही जारी हैं. इस बीच लगातार प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. हर रोज तेज आंधी, तूफान और बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली की समस्या आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details