बीजापुर: भोपालपट्टनम ब्लॉक में करीब 200 से ज्यादा गांव में बिजली गुल होने की वजह से ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. पूरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में मोमबत्ती के सहारे रात गुजारनी पड़ी. वहीं लॉकडाउन की वजह से अंदरूनी इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भोपालपट्टनम ब्लॉक के मद्देड, गिलगिच्चा, कोंगुपल्ली, वंगापल्ली, चेरपल्ली, तारलगुड़ा समेत 200 गांव के लोग इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं. इन गांवों में बिजली गुल होना कोई नई बात नहीं है. कुछ समय के लिए लोग इस समस्या से दूर रहे, लेकिन भीषण गर्मी आते ही दोबारा ब्लैकआउट की स्थिती बनी हुई है. वहीं ग्रामीणों के काफी वक्त अंधेरे में गुजारने के बाद बिजली विभाग की पूरी टीम लाइन बनाने गई है, लेकिन अभी तक फॉल्ट का पता नहीं चल पाया है.