बीजापुर: नक्सल प्रभावित इलाके भोपालपटनम ब्लॉक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चीन राष्ट्रपति की फोटो को आग लगाकर विरोध किया. साथ ही भारतीय शहीद जवानों को मौन धारण कर श्रदांजलि भी दी. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा भोपालपट्नम इलाके का दो दिवसीय दौरा किया था, जिसके बाद से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में फिर से जोश देखा जा रहा है.
इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति की फोटो को जलाकर चाइनीज सामग्रियों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों से चाइनीज सामग्रियों का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. देश की जनता सैनिक और सरकार के साथ है. आज शाम भोपालपट्नम नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक पर भाजपा मंडल और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
'गलवान शहीद वाटिका': फलदार पेड़ों के रूप में 'जिंदा' रहेंगे गलवान के 20 शहीद
शहीद जवानों दी गई श्रद्धांजलि