छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर छिड़ा शराबबंदी को लेकर 'राखी वॉर', अब BJP महिला मोर्चा ने CM बघेल से मांगा उपहार - chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर जिले से महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल को राखी भेज रही हैं. इसके साथ ही वो उनसे उपहार स्वरूप शराबबंदी के किए गए वादे को पूरा करने की गुजारिश कर रही हैं. इसके लिए अब गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शराब नहीं पीने की अपील की जा रही है. इसके पहले सरोज पांडेय भी सीएम भूपेश बघेल से शराबबंदी का उपहार मांग चुकी हैं.

bjp-mahila-morcha-sends-rakhi-to-cm-bhupesh-baghel-asking-for-alcohol-ban-in-bijapur
सीएम बघेल से शराबबंदी की मांग

By

Published : Aug 2, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 5:21 PM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. पहले बीजेपी ने शराबबंदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया और अब छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर है. महिला मोर्चा ने राज्य सरकार पर प्रदेश की बहनों और महिलाओं से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. वहीं बीते दिनों राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजते हुए प्रदेश में शराबबंदी की मांग की थी, जिसमें कांग्रेस ने उनका स्वागत किया है, लेकिन सरोज पांडेय से भी कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. अब बीजापुर से भी महिलाएं शराबंदी को लेकर आवाज उठाने लगी हैं.

BJP महिला मोर्चा ने CM बघेल से मांगा उपहार

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के निर्देशन में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजने का अभियान चला रखा है, इसे लेकर अब प्रदेशभर में महिलाओं की ओर 'राखी वॉर' शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकताओं ने रक्षा बंधन के त्यौहार पर सीएम भूपेश बघेल से पूर्ण शराबबंदी का उपहार मांगा है. इसे लेकर बीजापुर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राखियां और हाथों में बैनर लेकर रावतपारा में घर-घर पहुंचकर सीएम तक शराबबंदी की मांग का संदेश पहुंचा रही हैं. शराब से सामाजिक बुराईयों को बताते हुए इसके सेवन से दूर रहने की अपील भी कर रही हैं.

बीजेपी ने शराबबंदी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरा, लगाया विश्वासघात का आरोप

बीजापुर में शराबबंदी को लेकर चलाया जा रहा अभियान

यह अभियान बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्नम, आवापल्ली समेत बीजापुर ब्लॉक मुख्यालय के अलावा गांव-गांव में भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर गांव-गांव घूम रही हैं. साथ ही अपील कर रही हैं कि शराब का सेवन न करें, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

सीएम बघेल को कब-कब किसने भेजी राखी-

बता दें कि शराबबंदी को लेकर बीजेपी ने बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया था, जिसमें बीजेपी ने राज्य सरकार पर शराबबंदी की जगह लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी करने का गंभीर आरोप लगाया था. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की बहनों और महिलाओं से विश्वासघात किया है. शराबबंदी तो दूर कोरोना संकट के दौर में भी सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है, यहां तक की शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है.

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर, चुनावी वादों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार

सरोज पांडेय ने सीएम बघेल से मांगा था शराबबंदी का उपहार

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र (राखी) भेजी थी. इस पत्र के जरिए उन्होंने आशा व्यक्त की थी कि इस रक्षाबंधन पर सीएम पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करेंगे. सीएम ने इसपर कहा था कि छत्तीसगढ़ में परंपरा है कि बहन को उपहार मांगना नहीं पड़ता, भाई खुद उपहार देता है. सीएम बघेल को अपना वादा पूरा करना चाहिए.

मुख्यमंत्री बघेल ने राखी के बदले सरोज पांडेय को शराबबंदी के वादे के साथ भेजी साड़ी

सरोज पांडेय के राखी भेजने पर बघेल ने किया था आभार प्रकट

इस पर सीएम बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के राखी भेजने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया था. बघेल ने सरोज पांडेय को राखी की परंपरा के अनुसार नकद राशि और लुगरा (साड़ी) उपहार स्वरूप भेजा था. सीएम ने छोटी बहन के लिए भगवान से उनके दीर्घायु और सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन की कामना की थी. सीएम बघेल ने सरोज पांडेय को यह भी आश्वस्त किया था कि वे अपनी बहन के सुख-दुख के क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. मुख्यमंत्री ने सरोज पांडेय के राखी के साथ भेजे गए पत्र का जवाब देते हुए लिखा है कि 'भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार के मौके पर आपके द्वारा राजनीतिक मुद्दे को उठाए जाने पर मानसिक कष्ट हुआ...'

सीएम बघेल ने रमन सिंह और पीएम मोदी को भी राखी भेजने की गुजारिश की थी

पत्र में सीएम ने लिखा कि 'मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि छत्तीसगढ में पूर्ण शराबंदी होकर रहेगी. हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं. हमारी सरकार के कार्यकाल को मात्र 18 महीने हुए हैं. हमारे चुनावी वादों को इतने कम समय में पूरे कराने की आपकी अधीरता समझ से परे है. मुझे प्रसन्नता होती यदि आप 15 साल में भाजपा सरकार के वक्त सभी आदिवासी परिवारों को न्याय दिलाने, किसानों का धान 2100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने, 5 वर्षाें तक 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने, आदिवासियों से लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने, शराब बंदी जैसे वादों और प्रधानमंत्री के द्वारा नागरिकों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये देने और पेट्रोल का दाम 40 रुपए प्रति लीटर करने जैसे महत्वपूर्ण वादों को पूर्ण करने में असफल रहने पर रमन सिंह और पीएम मोदी को भी राखी भेजतीं. मुख्यमंत्री ने पत्र में आशा व्यक्त करते हुए लिखा है कि 'मुझे आपका स्नेह सदा प्राप्त होता रहेगा. राखी भेजने के लिए पुनः हृदय से आभार..'

Last Updated : Aug 2, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details