बीजापुर: धान खरीदी मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ब्लॉक स्तर पर किसान हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर किसान हस्ताक्षर अभियान के प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कांग्रेस के इस अभियान को हास्यपद बताया है. मुदलियार ने कहा कि नये कृषि कानून के प्रावधानों का अध्ययन किये बिना ही विधायक किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है.
मुदलियार ने कृषि कानून को लेकर विपक्षियों की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताकर सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को भ्रमित करने की साजिश में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही किसानों के हित के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे महत्तवपूर्ण लक्ष्य किसानों को समृद्ध और सशक्त बनाना है, लेकिन अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करने के लिए कांग्रेस कृषि कानून के गलत तथ्य बता रही है.
किसानों के हित के लिए बनाया गया कृषि कानून
मुदलियार ने कहा कि किसानों को नए कृषि बिल का ज्ञान देने से पहले अगर विधायक खुद ही बिल में प्रावधानों को बारीकी से पढ़ लेते तो शायद विरोध करने का नहीं सोचते. उन्नहोंने कहा कि नए कृषि कानून को पूरी तरह किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये कानून किसानों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा साथ ही उन्हें सशक्त बनाएगा. उन्होंने कहा कि राजनौतिक लड़ाई के कारण अगर छत्तीसगढ़ के किसानों को इस कानून का लाभ नहीं मिल पाता है तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार और बीजापुर के विधायक की होगी.