बीजापुर: बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने बीजापुर जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया है कि तेलंगाना और महाराष्ट्र जहां कोरोना का प्रकोप भारी मात्रा में है, उन राज्यों से तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगी बीजापुर जिले में खुले आम घूम रहे हैं. जिलाध्यक्ष का कहना है कि दूसरे राज्यों से आए इन लोगों का किसी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं हुआ है, न ही अब तक इन पर कोई कार्रवाई की गई है.
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा गया है कि बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आवश्यक सामानों की खरीदारी कर घूमने के बाद भी प्रशासन का तत्काल कार्रवाई नहीं करना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है. श्रीनिवास राव ने आरोप लगाया है कि वर्तमान तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग अपना हित साधने के लिए नियमों को ताक में रखकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के तेंदूपत्ता ठेकेदार और उनके सहयोगियों को रातों-रात पास बनाकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रवेश दे रहे हैं.