छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा और कांग्रेस ने बीजापुर पंचायत के सदस्यों का किया चयन - पंचायत चुनाव के सदस्य

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. पंचायत चुनाव को लेकर भी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस और भाजपा ने 10 जिला पंचायत के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

पंचायत के सदस्यों का किया चयन
पंचायत के सदस्यों का किया चयन

By

Published : Jan 7, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:31 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी 2020 को त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेसऔर भाजपा ने 10 जिला पंचायत के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

भाजपा और कांग्रेस ने बीजापुर पंचायत के सदस्यों का किया चयन

भजपा के उम्मीदवार

क्षेत्र क्रमांक क्षेत्र उम्मीदवार
01 तिमेड नीलम गणपत
02 मद्देड मड़ियम कुरसम
03 बेदरे महेश गोटा / नीता शाह
04 जांगला गीता कुरूद
05 नेलसनार जग्गू तेलामी
06 गंगालूर पुष्पा राव
07 नेमेड चिन्नाराम तेलम
08 बोरजे धनेश्वरी बाकडे
09 आवापल्ली जानकी कोरसा
10 उसूर नीलकंठ ककेम

चुनाव 2020 में जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने सर्वसम्मति से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु प्रत्याशियों का चयन निम्नानुसार किया गया है.

कांग्रेस के उम्मीदवार

क्षेत्र क्रमांक क्षेत्र उम्मीदवार
01 तिमेड बसंतराव ताटी
02 मद्देड सरिता चापा
03 बेदरे सोमारुराम कश्यप
04 जांगला संतकुमारी मंडावी
05 नेलसनार बुधराम कश्यप
06 गंगालूर कमलदई हेमला
07 नेमेड शंकर कुड़ियाम
08 बोरजे नीना रावतिया
09 आवापल्ली रत्ना सोढ़ी
10 उसूर कमलेश कारम
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details