छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: सादगी से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती, घरों में जलेंगे 14 दीपक - संयुक्त समाज ने 14 अप्रैल को 14 दीये जलाने का लिया फैसला

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाबा अंबेडकर की 130वीं जयंती पर यानि 14 अप्रैल को 14 दीये जलाने का फैसला संयुक्त एससी-एसटी और ओबीसी समाज ने लिया है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी से इस बार जयंती पर 14 दीये जलाने की अपील की है.

Bijapur's joint SC- ST and OBC society decided to light 14 lamps on 14 April
भीम राव अंबेडकर

By

Published : Apr 13, 2020, 3:17 PM IST

बीजापुर: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए संयुक्त एससी-एसटी और ओबीसी समाज बीजापुर के लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बाबा साहेब की जंयती पर सभी लोग 14 दीये जलाएं. बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को है और ऐसे में समाज के लोग अपने-अपने घरों में 14 दीये जलाएं और बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाएं.

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा. समाज के लोग बीजापुर बस स्टैंड के पास स्थापित प्रतिमा पर जाकर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन भी करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए गोंडवाना समाज से अमित कोरसा ,सुशील हेमला, कंवर समाज से कमलेश पैकरा, हल्बा समाज से बीएल पुजारी, तेलंगा समाज से आदिनारायण पुजारी , मरार समाज से मनोज कावटी, परधान समाज से राकेश गिरी, सतनामी समाज से मनीष सोनवानी, महार समाज से डी नागेश्वर, आर डी झाड़ी, सुरेश चंद्रकार, समाज प्रमुखों के साथ ही पदाधिकारियों ने फोन से चर्चा कर अपनी मंशा जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details