बीजापुर: जिले में इस साल गोबर के बने इको फ्रेंडली दीयों से लोगों के घर रोशन होंगे. आमतौर पर मिट्टी से बनाए जाने वाले दीयों को महिलाएं गोबर से बना रही है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण गौठानों और नगर पालिका बीजापुर शहर के गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं गोबर से आकर्षक और सुन्दर दीये बना रही हैं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ टू लंदन: सात समंदर पार फैलेगी छत्तीसगढ़ में बने गोबर के दीये की रौशनी
दीये के साथ-साथ विभिन्न आकर्षक होम डेकोरेशन, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, धूपबत्ती, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और गोबर से गमला बनाया जा रहा है. बाजार की उपलब्धता के अनुरुप विभिन्न गौठानों में दीये बनाये जा रहे हैं,जिससे स्व-सहायता की महिलाएं अतिरिक्त आय अर्जित कर पायेंगी. दीया बनाने वाले समूह में भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत पातर पारा, बीजापुर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत धनोरा नगर पालिका क्षेत्र के गौठानों सहित विभिन्न गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह दीया बना रही हैं. ये महिलाएं दीयों का रंग-रोगन कर आकर्षक कलाकृति उकेर कर उन्हें अंतिम रुप दे रही हैं. स्थानीय बाजार के माध्यम से इन दीयों को बेचा जाएगा.