बीजापुर:जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरोली गांव में नक्सलियों ने जनअदालत में 4 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इनमें से एक ग्रामीण का शव पुलिस बरामद गंगालूर थाना ले आई है. मारे गए अन्य 3 ग्रामीणों का शव आज लाया जाएगा. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने दी. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार की रात पुसनार व मेटापाल से 25 ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. ये सभी ग्रामीण मेटापाल व पुसनार के बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने अपहृत ग्रामीणों को एक दिन अपने साथ रखने के बाद शनिवार को हिरोली में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई.
जनअदालत लगाकर ग्रामीणों की हत्या
बताया जा रहा है कि इसमें हिरोली मेटापाल व पुसनार के ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. यहां नक्सलियों ने पुसनार के दो व मेटापाल के 2 ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी जनअदालत में धारदार हथियार से हत्या कर दी. एक ग्रामीण पुनेम सन्नू का शव बरामद कर गंगालूर थाना ले लाया गया. अन्य तीन ग्रामीणों का शव आज लाया जाएगा. घटना स्थल अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने से पुलिस एहतियात बरत रही है. शनिवार सुबह ग्रामीणों की हत्या की खबर के सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी पुसनार, मेटापाल की ओर ऑपरेशन पर रवाना हो गई हैं.पुलिस पार्टी के मौके पर पहुंचने पर मृतक सन्नू पुनेम निवासी पुसनार का शव बरामद हुआ, ग्रामीणों से पतासाजी करने पर 3 अन्य लोगों गोरे सन्नू उर्फ धुरवा,आयतु उर्फ फल्ली, भुसकु उर्फ तुलसी की हत्या नक्सलियों द्वारा करने की भी सूचना मिली.