बीजापुर : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Bijapur Police Naxalite Encounter 2022) में मारे गए 4 नक्सलियों में से तीन के शव बीजापुर जिला मुख्यालय लाए गए. कड़ी सुरक्षा के बीच शवों का पोस्टमार्टम किया गया. शव की शिनाख्त कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
Bijapur Police Naxalite Encounter 2022 : मुठभेड़ में ढेर 3 नक्सलियों के शव का हुआ पोस्टमार्टम - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
बस्तर संभाग के बीजापुर में दो दिनों पूर्व हुई पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ (Bijapur Police Naxalite Encounter 2022) में चार नक्सली मारे गए थे. उनमें से तीन के शव का बीजापुर में पोस्टमार्टम कराया गया है. शिनाख्त के बाद परिजनों को शव सौंप दिये जाएंगे.
![Bijapur Police Naxalite Encounter 2022 : मुठभेड़ में ढेर 3 नक्सलियों के शव का हुआ पोस्टमार्टम Bijapur Police Naxalite Encounter 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14232459-thumbnail-3x2-imjpg.jpg)
सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
घायल ग्रेहाउंड जवान हैदराबाद में इलाजरत, खतरे से बाहर
बता दें कि 18 जनवरी को बीजापुर के छत्तीसगढ़-तेलांगाना राज्य सीमा पर ग्रेहाउन्ड व सुरक्षा बलों के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया था. नक्सलियों के विरुद्ध इस मुठभेड़ में भारी संख्या में और भी नक्सलियों के घायल होने का पुलिस का दावा है. वहीं बस्तर आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में एक ग्रेहाउंड जवान भी घायल हुआ था. जिसका इलाज हैदराबाद में चल रहा है. वह अभी खतरे से बाहर है.