छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोतवाली थाना अतंर्गत तहसीलपारा इलाके के एक युवक को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है.

police arrested a man for raping woman in Bijapur
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 8:07 PM IST

बीजापुर:कोतवाली थाना अतंर्गत तहसीलपारा इलाके के एक युवक को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 6 महीने से दुष्कर्म कर रहा था. जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो युवक मना कर दिया, जिसके बाद युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी को धर दबोचा है.

बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित इलाके कलेक्टर ने किया दौरा, अफसरों को दिए ये निर्देश

दरअसल, जनवरी 2020 में पीड़ता और आरोपी विजय बड्डे की जान पहचान हुई. मोबाइल फोन के माध्यम से आपसी बातचीत शुरू हुई. मोबाइल से बातचीत करते-करते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रेम-प्रसंग के कारण आरोपी विजय बडडे लगातार युवती के साथ शारीरिक शोषण करता रहा, लेकिन जब शादी की बारी आई, तो युवक लड़की को धोखा देकर फरार हो गया.

5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

तहसीलपारा इलाके से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी को शिकायत का आभास हुआ, तो लड़की को धोखा देकर तहसीलपारा से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस बीजापुर के चेरपाल राहत शिविर से लेकर तहसीलपारा समेत अन्य इलाके में आरोपी की लगातार पतासाजी कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने तहसीलपारा इलाके से धर दबोचा.

रायपुर: दुष्कर्म के आरोप में लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन प्रमुख हिमाद्री बरुवा गिरफ्तार

आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेजा

पुलिस अधिकारी शशीकांत भारद्व़ाज के मुताबिक 9 जुलाई को तहसीलपारा में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गय, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details