बीजापुर:कोतवाली थाना अतंर्गत तहसीलपारा इलाके के एक युवक को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 6 महीने से दुष्कर्म कर रहा था. जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो युवक मना कर दिया, जिसके बाद युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी को धर दबोचा है.
बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित इलाके कलेक्टर ने किया दौरा, अफसरों को दिए ये निर्देश
दरअसल, जनवरी 2020 में पीड़ता और आरोपी विजय बड्डे की जान पहचान हुई. मोबाइल फोन के माध्यम से आपसी बातचीत शुरू हुई. मोबाइल से बातचीत करते-करते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रेम-प्रसंग के कारण आरोपी विजय बडडे लगातार युवती के साथ शारीरिक शोषण करता रहा, लेकिन जब शादी की बारी आई, तो युवक लड़की को धोखा देकर फरार हो गया.
5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार