छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: बाइक रैली निकालकर पुलिस ने किया सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ - Bijapur News

बीजापुर में भी सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बाइक रैली निकाली और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया.

Bijapur Police and Central Reserve Police held a bike rally
बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने निकाली बाइक रैली

By

Published : Jan 19, 2021, 2:05 PM IST

बीजापुर: जिले में यातायात पुलिस द्वारा 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बाइक रैली निकाली और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया.

पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर कुडियम, जिला पंचायत अध्यक्ष, कमलेश कारम जिला पंचायत उपाध्यक्ष, बेहनूर रावतिया नगर पालिका अध्यक्ष, एसपी कमलोचन कश्यप और जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे.

बीजापुर में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का आयोजन

यातायात नियमों की दी गई जानकारी

इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस-प्रशासन ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी. जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली गई. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, स्कूलों में यातायात नियमों के संबंध में बताया जाएगा. दुर्घटना से बचने के लिये यातायात नियमों का पालन करने, हेमलेट पहनने और निश्चित स्पीड से वाहन चलाने जैसे नियम और सुरक्षा उपायों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया जाएगा.

बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने निकाली बाइक रैली

पढ़ें: रायपुर: आज से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

जिले में तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी नजर रहेगी, ताकि दुर्घनाओं में कमी आ सके. जिले के भोपालपट्टनम, आवापल्ली, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लॉक में आए दिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. सड़क सुरक्षा माह में उन्हें यातायात नियमों को लेकर जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details