बीजापुर :छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.इसी कड़ी में बीजापुर में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.तेज बारिश के कारण जर्जर हालत में जिन स्कूलों में पढ़ाई हो रही थी.उनमें जिला प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है.भोपालपट्टनम इलाके के कई स्कूलों का हाल बुरा है.कहीं एक शिक्षक के भरोसे स्कूल में पढ़ाई हो रही है.तो कहीं स्कूल भवन की हालत खराब है.
स्कूल की छत से गिर रहा है पानी : भोपालपट्टनम के गोटाइगुड़ा मिडिल स्कूल भवन की हालात पूरी तरह से खराब हो चुकी है. बारिश के दौरान स्कूल के छतों से पानी टपक रहा है.जिसके कारण क्लास रूम में पानी भर गया है.पानी टपकने के कारण स्कूल की दीवारें और छत कमजोर हो चुकी हैं. प्लास्टर गिरने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के घायल होने के का खतरा मंडरा रहा है.इधर कलेक्टर ने अभिभावकों को सुरक्षित पढ़ाई का आश्वासन दिया है.