बीजापुर: बाघ के खाल की कथित तस्करी के सिलसिले में बीजापुर में नौ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आईटीआर) के निदेशक गणवीर धम्मशिल ने बुधवार को यह जानकारी मीडिया से साझा की. मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक पकड़े गए लोगों की संख्या 39 हो गई है. गिरफ्तार आरोपियों में दो पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.
30 जून को वन विभाग की टीम ने बरामद की थी खाल:उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (गरियाबंद जिला) और बीजापुर वन प्रभाग की अवैध शिकार विरोधी टीम ने 30 जून को आईटीआर के मद्देड़ बफर रेंज के रुद्रराम गांव से बाघ की खाल बरामद की. वन अधिकारियों ने बाद में हिरण के सींग और खोपड़ी के दो टुकड़े, बाघ की हड्डियां, तेंदुए की खाल, उल्लू की खोपड़ी के पंजे, दो सांभर के सींग, चार भालू के नाखून, एक जीआई तार का फंदा और दो वाहन जब्त किए. गिरफ्तार 9 आरोपियों की निशानदेही पर बाकी के 30 आरोपी भी पकड़े गए हैं. वहीं 7 अब भी फरार बताए जा रहे हैं.