छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bijapur Flood: बीजापुर में बाढ़ से धर्मारम गांव के 25 घर डूबे, घर का सामान लेकर छप्पर पर चढ़े ग्रामीण - उसूर ब्लॉक

Bijapur Flood बस्तर के बीजापुर जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिले में लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बीती रात बाढ़ ने धर्मारम गांव के दो दर्जन घरों को अपने जद में लेकर तबाही मचाई. गांव में सरपंच पारा के 25 घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. पीड़ित परिवार दूसरे जगह पर शरण लिए हुए हैं.

Bijapur flood in Dharmaram Village
बाढ़ से धर्मारम गांव के घर डूबे

By

Published : Jul 30, 2023, 7:41 AM IST

बाढ़ से धर्मारम गांव के घर डूबे

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मानसून आने के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. इस बाढ़ ने उसूर ब्लॉक के अंतिम छोर पर पामेड़ के पास बसे धर्मारम गांव को भी अपनी चपेट में ले लिया है. धर्मारम गांव में सरपंच पारा के 25 घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. घरों के डूबने से ग्रामीण दूसरे जगह पर शरण लिए हुए हैं. वहीं समय पर इलाज नहीं मिलने से गांव की ही एक बुजुर्ग महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई.

सरपंच पारा में 25 घर पानी में डूबे: जानकारी के मुताबिक, उसूर ब्लॉक के पामेड़ से लगे धर्मारम गांव के सरपंच पारा में 25 घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. अब इन घरों के ग्रामीण बचे खुचे सामानों को लेकर पास के पटेलपारा में शरण लिए हुए हैं. चारों ओर पानी भरा होने से गांव में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हैं. इसके चलते ग्रामीणों तक राहत नहीं पहुंचाया जा सका है.

"वीडियो और फोटोग्राफ के जरिये धर्मारम गांव के दो दर्जन घरों के डूबने की जानकारी मिली हैं. चिंतावागु और तालपेरू नदी में बाढ़ आने से वहां का बैक वॉटर धर्मारम गांव में पानी घुस गया है. पानी भरने से वहां के घरों को नुकसान पहुंचा है. सभी तरफ से रास्ते बंद होने की वजह से वहां मदद पहुंचाया नहीं जा सका हैं. रिलीफ टीम को पामेड़ से धर्मारम गांव भेजा जा रहा हैं." - फानेश्वर सोम, तहसीलदार, उसूर

Flood In Chhattisgarh: नारायणपुर और बीजापुर में बाढ़ से हालात बिगड़े, नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रास्ते हुए ब्लॉक
Children Risking Their Lives: उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर लोगों को नदी पार करा रहे बच्चे, वीडियो वायरल
Flood Situation Due To Heavy Rains: बीजापुर में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

बाढ़ का पानी उतरने पर ही मदद संभव: पानी उतरने ग्राम पंचायत धर्मारम के सचिव केजी राजकुमार ने धर्मारम के सरपंच पारा और पूजारीपारा में बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने की जानकारी दी. उन्होंने गांव के 25 मकानों को डूबने से क्षति होने की बात बताई है. धर्मारम गांव में 164 मकान और वहां की जनसंख्या 557 हैं. धर्मारम गांव से लगे चिंतावागु नदी, तालपेरु नदी और छोटा नाला नाम की नदी पड़ती हैं. अभी ये तीनो ही नदी उफान पर है. जिसके चलते धर्मारम गांव तक पहुंच पाना मुश्किल हैं. पानी उतरने के बाद प्रभावित गांव पहुंचा जा सकेगा.

"सरपंच पारा के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण पटेलपारा में रुके हुए हैं. धर्मारम गांव की ही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुंडी मल्ली पति रमैया की भी मौत बीमारी के चलते हो गई हैं. बाढ़ होने से बीमार महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और उसकी मौत हो गई." - केजी राजकुमार, सचिव, ग्राम पंचायत धर्मारम


बीजापुर में अब तक बारिश के आंकड़े:बीजापुरजिले में अब तक 156.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिले के बीजापुर तहसील में 205.0 मिली मीटर, भैरमगढ़ तहसील में 130.0 मिलीमीटर, गंगालूर तहसील में 200.0 मिलीमीटर, कुटरू तहसील में 156.7 मिलीमीटर, उसूर तहसील में 147.4 मिलीमीटर और भोपालपट्टनम तहसील में 98.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मानसून के दौरान बीजापुर जिले में 1 जून से अब तक 994.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details