Naxali Arrest In Bijapur: पामेड़ में एक साल पहले पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार - ताती बुचा उर्फ बुचैया
Naxali Arrest In Bijapur बस्तर में मानसून की दस्तक के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. नक्सलियों को खदेड़ने का पुलिस कोई मौका नहीं छोड़ रही है. ऑपरेशन मानसून के जरिए लगातार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बीजापुर में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार
By
Published : Jul 17, 2023, 8:02 PM IST
बीजापुर: ऑपरेशन मानसून के तहत जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिला है. एक साल पहले पामेड़ में पुलिस टीम पर हमला करने की घटना में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिला है. दोनों नक्सलियों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.
सर्चिंग के दौरान पकड़ में आए नक्सली:थाना पामेड़ से जिला पुलिस बल और कोबरा 204 की संयुक्त टीम सोमवार को धरमाराम, सापेड़ की ओर निकली. सर्चिंग के दौरान धरमाराम के जंगल से थाना पामेड़ के अपराध में शामिल 2 फरार नक्सलियों को टीम ने गिरफ्तार किया.
30 सितंबर 2022 को पुलिस टीम पर किया था हमला:गिरफ्तार नक्सली सामू उर्फ समैया (30) और ताती बुचा उर्फ बुचैया (40) साल पर 10-10 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से घोषित है. पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना पामेड़ में 1-1 स्थाई वारंट भी लंबित है. पामेड़ थाना क्षेत्र में 30 सितंबर 2022 को पामेड़-धरमाराम मार्ग पर चिन्तावागु नदी किनारे पुलिस पार्टी पर हमला हुआ था. आईईडी ब्लास्ट में 1 जवान शहीद हुआ था. पकड़े गए दोनों नक्सली भी इस हमले में शामिल थे.
बस्तर में 3 साल में 36 नक्सली ढेर:मानसून बस्तर में दस्तक दे चुका है. नदी नाले उफान पर हैं. इसी के साथ नक्सलियों के खिलाफ बस्तर पुलिस का ऑपरेशन मानसून भी पूरे जोरशोर से चल रहा है. बस्तर पुलिस ने मानसून सीजन के दौरान पिछले 3 साल में करीब 36 नक्सलियों को केवल बस्तर में मार गिराया है. बारिश के दौरान जंगल के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबल के जवान आसानी से पहुंच रहे हैं, जहां पहले पहुंचने में जवानों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ता था.