बीजापुर: नक्सलियों ने पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. भाजपा शासनकाल में हुए आदिवासियों की हत्या में उनके शामिल होने का आरोप पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा पर लगाया गया है.
प्रेसनोट जारी कर लगाया आरोप
नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी आरोप लगाया है कि पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा पत्रकारों को समर्थन देते कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया था. इस पर पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के नाम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में नक्सलियों ने गागड़ा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:महासमुंद : मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो लोगों की करंट लगने से मौत
महेश गागड़ा को हत्याओं में बताया शामिल
साथ ही भाजपा कार्यकाल के दौरान हुए हत्याओं में महेश गागड़ा को भी शामिल बताया है. बीजापुर नक्सलियों के प्रेसनोट में भूपेश बघेल सरकार के 3 साल के नरसंहारों के खिलाफ जनता द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों का भी उल्लेख किया है. पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के नाम जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा और कांग्रेस सत्ता में आकर खूनी खेल खेलकर पेपर और मीडिया के जरिये झूठे प्रचार कर रहे हैं.