छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में एक लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, हथियार समेत विस्फोटक बरामद - इनामी नक्सली कमांडर ढेर

Bijapur Naxal Encounter बीजापुर में 12 जनवरी को मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराने में जवानों को सफलता मिली. मृतक नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम था और उस पर कई मामलों में केस दर्ज है. पुलिस ने शनिवार को तस्वीर जारी कर घटना की जानकारी साझा की हैं.

Bijapur Naxal Encounter
इनामी नक्सली कमांडर ढेर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 10:14 AM IST

बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच 12 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया था. घटनास्थल से हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद हुआ था. मुठभेड़ मे मारे गये मिलिशिया कमांडर और बरामद सामान का पुलिस ने तस्वीर जारी कर घटना की जानकारी साझा की हैं.

जवानों ने नक्सली कमांडर को मार गिराया: बीजापुर के डीएसपी विनीत साहू के अनुसार, 11 जनवरी 2024 को गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश पोडियम और 20 अन्य नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली. जिसके बाद डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और सीआरपीएफ 85 बटालियन की संयुक्त टीम माआवादी अभियान पर निकली. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुसनार के जंगल में दिनांक 12 जनवरी 2024 को दोपहर 4 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमडू को मार गिराने में जवानों को सफलता मिली. मौके पर 315 बोर देशी कट्टा, पांट कारतूस, अन्य विस्पोटक पदार्थ और दैनिक उपयोग की सामग्री मिली.

मृतक इनामी नक्सली पर दर्ज है कई मामले: पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के खिलाफ छत्तीसगढ़ की पुनर्वास आत्मसमर्पण एवं इनाम नीति के तहत 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है. उक्त माओवादी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30 हजार रुपये और पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली द्वारा एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला करने, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण का मामला दर्ज है. साथ ही माननीय न्यायालय में 5 स्थाई वारंट लंबित है.

बीजापुर में इनामी नक्सली कमांडर तोया पोटाम का काम तमाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराया
बीजापुर से चार नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम, विस्फोटक भी बरामद
बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल छात्रा का नक्सली कर रहे इलाज, पुलिस ने शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details