छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बीजापुर नक्सल हमले की दिल दहलाने वाली तस्वीरें, ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

नक्सल हमले के कुछ ही देर बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. घटनास्थल की तस्वीरें आपका दिल दहला देंगी.

ग्राउंड जीरो

By

Published : Mar 21, 2019, 2:11 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 8:13 AM IST

बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम देते हुए ग्रामीणों को निशाना बनाया और गांववालों को लेकर जा रही गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. हादसे में 9 ग्रामीण घायल हुए हैं. ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत पहुंचा, तो रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें सामने आईं.

वीडियो

हमले के कुछ ही देर बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. हमले के बाद की तस्वीरें खौफनाक हैं. जिस वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया था, उसके परखच्चे उड़ चुके हैं. साथ ही सड़क में करीब 5 फिट कागड्ढाभी हो चुकाहै.

मेले से लौट रहे थे ग्रामीण
बता दें कि ब्लास्ट नैमेड से कोडपाल के बीच रात करीब 8.30 बजे हुआ, जिसकी चपेट में फागुन मंडई मेले से लौट रहे ग्रामीणों से भरा वाहन आ गया. हादसे में घायल 9 ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करायागया है. कलेक्टर केडी कुंजाम और एएसपी दिव्यांग पटेल घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल लिया.

Last Updated : Mar 21, 2019, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details