बीजापुर: बीजापुर के विधायक और बस्तर इलाके के आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में महार, माहरा, तेलंगा और परधान जातियों के मात्रात्मक त्रुटियों का मुद्दा उठाया . बता दें पिछले कई सालों से बस्तर अंचल में रहने वाले महार, माहरा, तेलंगा और परधान जातियों के लोगों को मात्रात्मक त्रुटियों के चलते आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है.
इन जातियों के लोगो ने जाति प्रमाण पत्र में मात्रात्मक त्रुटि सुधार को कई मंचो पर उठाया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. जिससे स्कूलो और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने इन जातियों के लोगों की जाति संबधी समस्या को समझते हुए पहली बार महार, माहरा, तेलंगा और परधान जाति के मात्रात्मक त्रुटि की समस्या को विधानसभा में उठाया है.