छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूर साथियों को विक्रम मंडावी ने दी मजदूर दिवस की बधाई - बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी

विश्व मजदूर दिवस के मौके पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने क्षेत्र के सभी मजदूरों को बधाई दी है. साथ ही मजदूरों के किए जा रहे कामों की सराहना की.

vikram mandavi congratulated the workers
विक्रम मंडावी

By

Published : May 1, 2021, 6:02 PM IST

बीजापुर: विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी मजदूर साथियों को बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बधाई दी है. विक्रम मंडावी ने कहा है कि आज कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और उनका पूरा प्रशासन जो गांव से लेकर पूरा प्रदेश तक दिन रात कोरोना को हराने में एकजुटता से मेहनत कर रहे हैं वे सभी मजदूरों के साथ हैं और उनके लिए काम कर रहे हैं.

मजदूरों को समर्पित है आज का दिन

मजदूर दिवस मेहनतकश मजदूरों के लिए समर्पित है. किसी भी देश की अर्थव्यव्यस्था मजदूरों के बदौलत ही खड़ी होती है. हालांकि इसके बावजूद मजदूर हाशिए पर हैं. कोरोना महामारी के बीच हम उन मजदूरों की मेहनत को याद कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी हाथों से देश की किस्मत तय की थी.

80 देशों में होता है सार्वजनिक अवकाश

1 मई को दुनियाभर में मजदूर दिवस को मनाया जाता है. यह श्रमिक आंदोलन की उपलब्धियों के स्मरणोत्सव रूप में मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस के रूप में भी जाना जाता है. दुनिया के करीब 80 देशों में इस दिन सार्वजनक अवकाश होता है.

इसलिए चुनी गई ये तारीख

अटलांटिक के दूसरी तरफ की घटनाओं के कारण 1 मई की तारीख को चुना गया था. 1884 में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ ऑर्गेनाइज्ड ट्रेड्स एंड लेबर यूनियनों ने आठ घंटे के कार्यदिवस की मांग की, जो कि 1 मई 1886 से प्रभावी हुआ था. 1917 में रूसी क्रांति के बाद, शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ और पूर्वी ब्लॉक देशों द्वारा इसे अपनाया गया था.

आयोजित होते हैं समारोह

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस हमेशा दुनिया भर के समारोहों, विरोधों और हड़तालों के लिए जाना जाता है. इस दिन की सबसे प्रसिद्ध घटनाओं में से एक है 1971 में वियतनाम युद्ध के खिलाफ अमेरिकी नागरिकों द्वारा किया गया अवज्ञा आंदोलन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details