छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पैदल चल रहे ओडिशा के प्रवासी मजदूरों के लिए विधायक ने किया वाहन का इंतजाम - बीजापुर न्यूज

विधायक विक्रम मंडावी ने रविवार को तेलंगाना से आ रहे ओडिशा के प्रवासी मजदूरों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की. मजदूरों ने इसके लिए विधायक मंडावी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

Help of migrant labours
प्रवासी मजदूरों की मदद

By

Published : May 24, 2020, 6:36 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:34 PM IST

बीजापुरः कोरोना संक्रमण काल में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का सुझाव दे रहे हैं. इसके साथ ही वे कोरोना महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों और छत्तीसगढ़ के मजदूरों की समस्या को देखते उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था भी कर रहे हैं. विधायक मंडावी ने रविवार को तेलंगाना से आ रहे ओडिशा के 12 मजदूरों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की.

प्रवासी मजदूरों की मदद

प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो तेलंगाना से ओडिशा जाने के लिए लगभग 500 किलोमीटर पैदल चलकर छत्तीसगढ़ के बॉर्डर बीजापुर पहुंचे और थकान मिटाने के लिए आराम कर रहे थे. इस दौरान अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक विक्रम मंडावी ने उन्हें देखा और उनके पास आए. उनकी तकलीफ सुनकर विधायक ने उनकी मदद करने की बात कही, जिसके बाद विधायक ने मजदूरों को उनके गृहराज्य ओडिशा पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की. मजदूरों ने विधायक मंडावी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

पढ़ेंः-घर वापसी : बीजापुर में फंसे 2112 मजदूरों को बस से भेजा गया घर

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से मजदूरों का आना लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में इन दिनों महाराष्ट्र और तेलंगाना से ओडिशा, बिहार और झारखंड के प्रवासी मजदूर आ रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details