बीजापुर: कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के आह्वान पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भी आर्थिक सहयोग किया है. बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने एक लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जमा कराए हैं.
कोरोना से जंग : विक्रम मंडावी ने सीएम रिलीफ फंड में 1 लाख 10 हजार रुपये किए जमा - मुख्यमंत्री रिलीफ फंड
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने एक लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जमा कराए हैं.
![कोरोना से जंग : विक्रम मंडावी ने सीएम रिलीफ फंड में 1 लाख 10 हजार रुपये किए जमा bijapur-mla-donated-to-chief-minister-relief-fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6585212-thumbnail-3x2-sah.jpg)
बीजापुर विधायक ने किया दान
विक्रम मंंडावी की नेक पहल
कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जंग छिड़ी हुई है. जिसके तहत 21 दिनों का लॉकडाउन प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर जारी है. इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की है.
विक्रम शाह मंडावी ने आमजन से भी लॉकडाउन का सहयोग करते हुए घरों में रहने की अपील की है. साथ ही मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की भी अपील की है.