छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर को 19 विकास कार्यों की सौगात, सीएम ने विधायक की मांग को किया पूरा - Bijapur news update

बीजापुर में आयोजित पंच सरपंच एवं किसान सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. जहां पर बीजापुर विधायक ने मुख्यमंत्री से 19 विकास कार्यो की मांग की. जिसे मुख्यमंत्री बघेल ने स्वीकृति दे दी.

बीजापुर विधायक ने 19 विकास कार्यो की मांग की

By

Published : Nov 23, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:04 AM IST

बीजापुर: पंच सरपंच एवं किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. जहां उन्होंने गौठान का अवलोकन किया. साथ ही जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के बाद मिनी स्टेडियम सभा स्थल पर भी पहुंचे. जहां सभा में बैठे करीब 12 हजार से ज्यादा ग्रामीण और नगरवासियों ने ताली बजाकर सीएम का जोरदार स्वागत किया.

बीजापुर को 19 विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने दिया ग्रामाणों को धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव के समय बारिश में आया था और इसी मंच पर खड़ा था, जिस समय आप लोगों ने छाता लगाकर मेरे पूरे भाषण को सुना उसी समय मैं समझ गया था. कि आप लोग बीजेपी सरकार से नाराज हो और विक्रम को भारी मतों से जिताओगे और वैसा ही किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं.

मुख्यमंत्री ने 19 विकास कार्यों की स्वीकृति दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई परिवार राशन कार्ड से वंचित न रहे. वहीं उन्होंने कहा कि बीजापुर सबसे खूबसूरत जिला है, पर भारत सरकार ने इसे सबसे पिछड़ा जिला घोषित कर दिया हैं. मैं आकड़ो की बात नहीं करता जो आंख से दिखाई देता है, उसे कहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजापुर विधायक ने 19 विकास कार्यों की मांग की जिसे मैं स्वीकृति देता हूं.

पढ़े: कोरिया: शौचालय ने डाली दो स्कूलों में दरार

भूपेश ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने बड़ा धोखा दिया हैं. मैं मंच से ही वादा करता हूं की किसानों का धान 2500 में ही लिया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र की राजनीति पर कहा कि यह प्रजातंत्र के साथ मजाक किया गया है. रातों रात राष्ट्रपति शासन हटा देना और बंद कमरे में सत्ता सौप देना गलत है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details