छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने किया मनरेगा के कामों का निरीक्षण

बीजापुर के ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम और उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने पंचायतों में चल रहे मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया.

By

Published : Apr 30, 2020, 11:21 AM IST

Updated : May 1, 2020, 7:14 AM IST

Bijapur District Panchayat representatives inspected MNREGA works
मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

बीजापुर: जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. योजना के तहत जल संरक्षण और जल संचय के कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है. इन्हीं कामों का निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम और उपाध्यक्ष कमलेश कारम ग्राम पंचायत चेरपल्ली पहुंचे. इसके साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों के गौठान और निर्माणाधीन चेक डैम का भी निरीक्षण किया.

पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा के कामों का लिया जायजा

जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस दौरान जनपद पंचायत भोपालपट्नम क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों की जानकारी भी ली. जनपद पंचायत अध्यक्ष विमला मरपल्ली की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देना प्राथमिकता

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि इस समय अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार देने की प्राथमिकता तय करें, ताकि उन्हें गांव में रहकर ही रोजगार मिल जाए. जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने मनरेगा की योजनाओं में अधिक से अधिक जल संरक्षण और जलसंचय के काम को प्राथमिकता से करवाने का निर्देश दिया.

Last Updated : May 1, 2020, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details