छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बीजापुर का बस्तर संभाग से कटा संपर्क - भारी बारिश से बीजापुर का बस्तर संभाग से कटा संपर्क

बस्तर में बहने वाली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. तुमनार नदी में उफान की वजह से नेशनल हाईवे जगदलपुर से बीजापुर मार्ग बंद हो गया है. लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से हालात और बिगड़ने के आसार है.

नदी नाले उफान पर

By

Published : Aug 7, 2019, 10:41 PM IST

बीजापुर: पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. तेज बारिश से बस्तर संभाग मुख्यालय का बीजापुर से संपर्क पूरी तरह कट चुका है. बस्तर में बहने वाली इंद्रावती और बांगापाल से होकर बहने वाली तुमनार नदी उफान पर है. बाढ़ का पानी पुल के ऊपर बह रहा है, जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लगा हुआ है.

बस्तर में बहने वाली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. तुमनार नदी में उफान की वजह से नेशनल हाईवे जगदलपुर से बीजापुर मार्ग बंद हो गया है. लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से हालात और बिगड़ने के आसार है.


नाले के ऊपर बह रहा है पानी
तेज बारिश से रामपुर नाले में पानी भर गया है. पानी नाले के ऊपर बह रहा है, जिसकी वजह से तरलागुड हैदराबाद मार्ग और बासागुड़ा से सारकेगुड़ा मार्ग बंद है. बस्तर के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 और 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव और बीजापुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग में जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details