छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर कलेक्टर ने किया योग, लोगों को दी योग करने की सलाह - कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल

बीजापुर कलेक्टर ने अपने घर पर योग किया और सभी को योगा करने की सलाह दी. कलेक्टर ने योगासन के विभिन्न आसन करते हुए वृक्षासन, पादहस्तासन, ग्रीवाचलन, स्कन्द संचालन अर्धचक्रासन, भद्रासन, भुजंगासन, मकरासन, सेतुबंध आसन और उत्तानपाद इत्यादि योग की क्रियायें कीं.

bijapur collector do yoga on International Yoga Day
बीजापुर कलेक्टर ने किया योग

By

Published : Jun 21, 2020, 8:00 PM IST

बीजापुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आवास में योग की विभिन्न मुद्राओं का योगाभ्यास किया. कलेक्टर अग्रवाल ने बीजापुर जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि योगाभ्यास को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शांति का उत्कृष्ट माध्यम है, जो हमारी तनाव को दूर करने सहित सोच-विचार को शुद्ध करता है.

उन्होंने कहा कि आइए देश के इस प्राचीनतम परम्परागत स्वास्थ्य निदान तरीके को अपनाएं और खुद को स्वस्थ और निरोगी बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएं. कलेक्टर ने योगासन के विभिन्न आसन करते हुए वृक्षासन, पादहस्तासन, ग्रीवाचलन, स्कन्द संचालन अर्धचक्रासन, भद्रासन, भुजंगासन, मकरासन, सेतुबंध आसन और उत्तानपाद इत्यादि योग की क्रियाएं की.

पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने किया योग, लिया यह संकल्प

योग विद फैमिली

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर हर साल 21 जून को पूरे देश मे योग दिवस मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोविड़-19 संक्रमण को देखते हुए छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. लेकिन योग एट होम और योग विद फैमिली के साथ डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए अपने-अपने घर पर योगाभ्यास किया गया.

पूरे देश में मनाया गया योग दिवस

कलेक्टर अग्रवाल के मार्गदर्शन में अधिकारी-कर्मचारियों को योग एट होम एंड योग विद फैमिली थीम के अंतर्गत छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने-अपने घरों में योग कर आज के दिन को सफल बनाया. साथ ही सभी को योग के लिए प्रेरित किया. छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से भी प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए तैयारियां की गई थीं. बता दें पूरे देश में योग दिवस मनाया गया जिसमें आम इंसान से लेकर मंत्री विधायक अधिकारी तक योग करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details