छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उदवंन सिंचाई योजना: अब एक साल में दो फसल के साथ मछली पालन भी कर सकेंगे किसान - मछली पालन

इंद्रावती नदी के किनारे बसे गांव के किसानों के लिए उदवंन सिंचाई योजना लाई गई है. दरअसल, यहां के किसान नदी के पानी का कृषि कार्य में उपयोग नहीं कर पा रहे थे. जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने उदवंन सिंचाई योजना के लिए स्वीकृति दे दी. इस योजना से किसान अब साल में दो फसल ले सकेंगे.

farm of bijapur
खेत

By

Published : Aug 2, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 2:23 PM IST

बीजापुर:कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जिले के किसानों के लिए उदवंन सिंचाई योजना के तहत किए जाने वाले काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर का कहना है कि इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी. इस योजना के तहत भोपालपटनम के लिंगापुर ग्राम पंचायत के सभी आश्रित गांवों में काम कराये जा रहे हैं. जिससे किसान खुश हैं.

उदवंन सिंचाई योजना

लिंगापुर ग्राम पंचायत के आश्रित गांव लिंगापुर, नल्लमपल्ली, रायगुड़ा, कोत्तागुड़ा और गंगाराम में इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने की व्यवस्था की जा रही है. ये गांव इंद्रावती नदी के किनारे बसे होने के बावजूद यहां के किसानों नदी के पानी का कृषि कार्य में उपयोग नहीं कर पा रहे थे. जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने उदवंन सिंचाई योजना के लिए स्वीकृति दे दी. जिससे इस इलाके के किसान खुश हैं.

पढ़ें- SPECIAL: फीकी पड़ी त्योहारों में मिठाई की मिठास

खेती के साथ कर सकेंगे मछली पालन

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने के मुताबिक इन क्षेत्र के किसान अब उदवंन सिंचाई योजना से खेती के साथ मछली पालन भी कर सकेंगे. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस योजना से किसान एक साल में दो फसल ले सकेंगे.

किसानों को होगा फायदा

कलेक्टर के इस फैसले का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वसंतराव ताटी ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे. राठी ने इसी तरह इंद्रावती नदी किनारे बसे अन्य गांवों जैसे मुट्ठीगुडा, पोयम चंदनगिरी, भट्टपल्ली, घोड़ा सही तिमेड़ में भी इस तरह की योजना की शुरुआत करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details