बीजापुर:कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जिले के किसानों के लिए उदवंन सिंचाई योजना के तहत किए जाने वाले काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर का कहना है कि इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी. इस योजना के तहत भोपालपटनम के लिंगापुर ग्राम पंचायत के सभी आश्रित गांवों में काम कराये जा रहे हैं. जिससे किसान खुश हैं.
लिंगापुर ग्राम पंचायत के आश्रित गांव लिंगापुर, नल्लमपल्ली, रायगुड़ा, कोत्तागुड़ा और गंगाराम में इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने की व्यवस्था की जा रही है. ये गांव इंद्रावती नदी के किनारे बसे होने के बावजूद यहां के किसानों नदी के पानी का कृषि कार्य में उपयोग नहीं कर पा रहे थे. जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने उदवंन सिंचाई योजना के लिए स्वीकृति दे दी. जिससे इस इलाके के किसान खुश हैं.