बीजापुर :कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक बैठक ली. जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की और इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा. कलेक्टर ने जिले के चारों ब्लॉकों में गौण खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में साग-सब्जी, बीज मिनीकिट की उपलब्धता सहित ग्रामीणों को पोषण बाड़ी विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करे. राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजना के अन्तर्गत गौठानों के समुचित संचालन और देखरेख के लिए गौठान समितियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें. सभी-गौठानों में बारिश के दौरान चारागाह का विकास कार्य किया जाए. वहीं गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप खाद बनाने सहित मवेशियों का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और उपचार सुनिश्चित किया जाए.
किसानों को फसल ऋण की सुलभता सुनिश्चित करने के आदेश
कलेक्टर ने जिले में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के सभी कार्यो को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने जिले में खरीफ फसल सीजन के लिए किसानों की मांग के अनुरूप बीज और खाद की सुलभता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.